अपने ही पुराने दफ्तर से उड़ाए 9 लाख रूपए

अपने ही पुराने दफ्तर से उड़ाए 9 लाख रूपए
दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंक्शनल इमेजिंग के एक्स एम्प्लॉय ने कि 9 लाख की चोरी, जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है उनकी पहचान रवि उम्र 20 और दूसरा पंजक को गिरफतार किया है। आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद की गई है। कुछ 5 लाख 75 हज़ार रुपए पुलिस ने बरामद किए, पूछताछ पर रवि ने बताया कि वह संस्थान की खिड़की से अन्दर दाखिल हुआ और इस चोरी की घटन अको अंजाम दिया साथ ही इस काम में उसने अपने चचेरे भाई की मदद ली। पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। 


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...