चालान के बाद झुन्जलाए जे.ई ने थाने और चुकी कि बिजली काटी

नए मोटर एक्ट के बाद भारी भरकम चालान कटते देखने को मिल रहे हैं। साथ ही साथ चालान कटने के बाद कई विचित्र चीज़े भी देखने को मिली, कोई अपनी स्कूटी पुलिस के पास चोड़ आया, तो किसी ने अपनी मोटार्साइकिल में ही आग लगा दी। 
ऐसा ही एक विचित्र मामला मेरठ से सामने आया है, जब चालान के बाद झुंजलाए एक बिजली विभाग के जे. ई ने पुलिस के थाने और चौकी कि बिजली ही काट दी।
जी हां ये मामला है मेरठ के तेजगड़ी इलाके का जहां स्कूटी के काग़ज़ पूरे ना होने पर पुलिस ने बिजली विभाग के जे ई सोम प्रकाश का चालान किया, और सोम प्रकाश की पुलिस के साथ जाम के बेहस हुई। फिर क्या था जिससे में आए जे ई ने थाने और चौकी की बिजली ही कटवादी। जीके बाद कई घंटो तक पुलिस को बिना बिजली के रहना पड़ा। कुछ घंटो के बाद अधिकारियों के कहने पर बिजली जोड़ दि गई।


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...