कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की

कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की। रामगोपाल यादव की सिफारिश पर कानपुर में तैनात एक आला पुलिस अधिकारी ने कराई दागी और चर्चित दरोगा की चौकी नौबस्ता में पोस्टिंग। एसपी कानपुर देहात की रिपोर्ट पर जिले  से हटाए गए दागी दरोगा  आदेश यादव को मिली कानपुर में मिली पोस्टिंग। पोस्टिंग मिलते है दरोगा ने दिखाना सुरु किया रुआब। डयूटी के बजाय नेताओ की गाड़ियों के घूम घूम कर शुरू की राजनीति। दरोगा की पहुच के चलते इंस्पेक्टर नौबस्ता ने भी दरोगा की हरकतों से झाड़ा पल्ला।



Featured Post

प्रशासन के अभियान से लोगों में रोष! बिना नोटिस करी कारवाही।

कानपुर  तमाम जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान देखे जाते हैं। परंतु इस अभियान के कुछ नियम भी होते है वो जमीन पर नदारत दिखते हैं। ऐसा ही कुछ ...