कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की

कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की। रामगोपाल यादव की सिफारिश पर कानपुर में तैनात एक आला पुलिस अधिकारी ने कराई दागी और चर्चित दरोगा की चौकी नौबस्ता में पोस्टिंग। एसपी कानपुर देहात की रिपोर्ट पर जिले  से हटाए गए दागी दरोगा  आदेश यादव को मिली कानपुर में मिली पोस्टिंग। पोस्टिंग मिलते है दरोगा ने दिखाना सुरु किया रुआब। डयूटी के बजाय नेताओ की गाड़ियों के घूम घूम कर शुरू की राजनीति। दरोगा की पहुच के चलते इंस्पेक्टर नौबस्ता ने भी दरोगा की हरकतों से झाड़ा पल्ला।



Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...