कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की

कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की। रामगोपाल यादव की सिफारिश पर कानपुर में तैनात एक आला पुलिस अधिकारी ने कराई दागी और चर्चित दरोगा की चौकी नौबस्ता में पोस्टिंग। एसपी कानपुर देहात की रिपोर्ट पर जिले  से हटाए गए दागी दरोगा  आदेश यादव को मिली कानपुर में मिली पोस्टिंग। पोस्टिंग मिलते है दरोगा ने दिखाना सुरु किया रुआब। डयूटी के बजाय नेताओ की गाड़ियों के घूम घूम कर शुरू की राजनीति। दरोगा की पहुच के चलते इंस्पेक्टर नौबस्ता ने भी दरोगा की हरकतों से झाड़ा पल्ला।



Featured Post

पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को लेकर रक्षा मंत्री से पप्पू यादव की मुलाकात

 बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् ...