कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की

कानपुर ब्रेकिंग- बीजेपी सरकार में भी तूती बोल रही सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल की। रामगोपाल यादव की सिफारिश पर कानपुर में तैनात एक आला पुलिस अधिकारी ने कराई दागी और चर्चित दरोगा की चौकी नौबस्ता में पोस्टिंग। एसपी कानपुर देहात की रिपोर्ट पर जिले  से हटाए गए दागी दरोगा  आदेश यादव को मिली कानपुर में मिली पोस्टिंग। पोस्टिंग मिलते है दरोगा ने दिखाना सुरु किया रुआब। डयूटी के बजाय नेताओ की गाड़ियों के घूम घूम कर शुरू की राजनीति। दरोगा की पहुच के चलते इंस्पेक्टर नौबस्ता ने भी दरोगा की हरकतों से झाड़ा पल्ला।



Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...