डोनाल्ड ट्रंप के सर से एक बड़ा हादसा टला, अहमदाबाद में ट्रम स्वागत के लिए जो गेट बना था वह गिरा।

डोनाल्ड ट्रंप के सर से एक बड़ा खतरा टला, अहमदाबाद में ट्रम स्वागत के लिए जो गेट बना था वह गिरा।



विश्व की एक बड़ी ताकत अमेरिका। अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप का हिंदुस्तान दौरे कुछ ही घंटों में शुरू होगा वही ट्रंप के दौरे को लेकर। भारत में बड़ी बड़ी चीजें की जा रही हैं चाहे वह झोपड़ियों को छुपाने के लिए दीवारों का बनवाना, या ताजमहल के पीछे बह रही यमुना को साफ बनाने के लिए गंगाजल डलवाना। 


 


वही इस समय की बड़ी खबर अहमदाबाद से आ रही है जहां डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए जो गेट था वह हवा से गिर गया है। जिसके चलते एक बहुत बड़ा हादसा टला है जरा सोचिए कल अगर ट्रंप दौरे पर होते उस समय अगर यह गेट गिरता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। आज जब यह गेट हवा के झोंके से गिरा तब भी कोई नुकसान नहीं हुआ। 


परंतु यह अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि किस तरह की गुणवत्ता वाला कार्य किया गया है, जो हवा के झोंके से गेट गिरा। अब देखना यह होगा किसकी किस तरह से सरकार जांच करेगी और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। और कैसे भारत इस हादसे को अमेरिकियों के सामने दर्शाया जाएगा।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...