दो भाइयों ने खेत में खींचकर कि‍शोरी के साथ दिखाई हैवानियत*

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।* *SUB* *ब्यूरो चीफ, कानपुर।*
   


*दो भाइयों ने खेत में खींचकर कि‍शोरी के साथ दिखाई हैवानियत*
   *मार्च मंगलवार 17-3-2020 सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: बडगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ उसी गांव के रहने वाले दो भाइयों ने दुष्‍कर्म कि‍या। एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दि‍या।रविवार रात करीब साढ़े ग्‍यारह बजे 14 वर्षीय कि‍शोरी कि‍सी काम से बाहर नि‍कली थी। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई बिल्लू व प्रदुमन ने कि‍शोरी को खेत में खींच लि‍या और दुष्‍कर्म कि‍या।* *रोती-बिलखती किशोरी घर पहुंची और स्‍वजनों को जानकारी दी। शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दि‍या है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...