मां-बेटी की हत्याकांड: लिव-इन में रह रहे विनय ने क्यों की हत्या? खुला राज*

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
 <_____________________>
       *आशू यादों की कसम।*
<______________________>
*मां-बेटी की हत्याकांड: लिव-इन में रह रहे विनय ने क्यों की हत्या? खुला राज*
*दिल्ली। पुलिस न्यू अशोक नगर के वसुंधरा एन्क्लेव में हाईप्रोफाइल हत्याकांड की वजह तलाशने में जुटी है। अगर समरिता के लिवइन पार्टनर विनय उर्फ विक्रांत और उसके दोस्त का वारदात में हाथ है तो उसका कारण क्या है। विनय दिल्ली की अमर कालोनी के गढ़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जांच में पुलिस को पता चला कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिये करीब 4 साल पहले समरिता की दोस्ती विनय से हुई थी। लिवइन में दोनों ने वसुंधरा एन्क्लेव के फ्लैट में मां सुमिता के साथ रहना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समरिता व उनका परिवार विनय की आर्थिक मदद भी करता था, लेकिन कुछ दिनों से समरिता व विनय के बीच अनबन थी। परिवार के एक करीबी ने बताया कि सुमिता ने काफी साल पहले दिल्ली के विकासपुरी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था।*


*उनकी मौत के बाद मां-बेटी ने अकेले ही वसुंधरा एन्क्लेव के फ्लैट में रहना शुरू कर दिया। नोएडा से स्कूली शिक्षा के बाद समरिता ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की। वह करीब ढाई माह से दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में ट्रेनिंग कर रही थी। एक टीवी सीरियल में काम कर चुके विनय से समरिता की मुलाकात हुई तो वह उससे काफी प्रभावित हुई। दोनों साथ घूमने लगे। इस बीच विनय ने अपना घर छोड़कर समरिता के साथ ही रहना शुरू कर दिया। कुछ जानकारों ने बताया कि पिछले कुछ माह से दोनों के संबंधों में खटास थी। उनके बीच अक्सर झगड़ा हो जाता था। रविवार रात को विनय अपने दोस्त के साथ समरिता के घर पहुंचा था। इस बीच, देर रात 2:51 बजे उसे मेन गेट को कार से टक्कर मारकर भागते हुए देखा गया। विनय समरिता की ही कार लेकर फरार हुआ है। पुलिस मान रही है कि विनय ने ही वारदात को अंजाम दिया।*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...