*युवक की धारदार कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट।*


*युवक की धारदार कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई*


 *उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर  /  जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढी गांव निवासी रईस उम्र लगभग 27 वर्ष अपने  दोस्तों के साथ ट्यूबवेल में रात को वही रुके हुए थे लोगो का कहना है कि तीनों दोस्तों ने मिलकर शराब पिया और फिर उसके बाद आपस में कोई बात को लेकर  विवाद हो गया फिर दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी दोस्त रईस को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया और घटनास्थल से फरार हो गए* *घटना की जानकारी सुबह उस समय लगी जब परिजन ट्यूबवेल पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव खून से लतपत पड़ा हुआ है पास जाकर देखा तो रईस की मौत हो चुकी थी परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी  मौके पर  स्थानीय पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा  पुलिस ने दो लोगो को  गिरफ्तार कर लिया है ।*


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...