48 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार


*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*


➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
      
*48 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*


 



*कानपुर नगर थाना नजीराबाद के कोतवाल मनोज कुमार रदुवंशी व उनकी पुलिस टीम लगातार* *लाकडाउन।  मैं क्षेत्र की जनता को भोजन व राशन एक दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही क्राइम पर भी लगाम लगाने में सफल दिखाई दे रहे हैं बीते शनिवार को कोतवाल मनोज कुमार रघुवंशी व पुलिस टीम ने 1 शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को थाना नजीराबाद क्षेत्र स्थित सरवन टेंट हाउस के पास से पल्सर मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना थाने में प्राप्त हुई थी जिसके बाद उसे ही कोतवाल ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर की शिनाख्त भी हो चुकी थी बीते शनिवार को एनडी कॉलेज के पास वाहन चेकिंग के दौरान समय अंसारी उर्फ सेम पुत्र तौकीर अहमद निवासी थाना अंतर्गत स्वरूपनगर को चोरी की मोटरसाइकिल के समेत गिरफ्तार कर लिया गया  शातिर सेम ने* *बताया कि अभी हाल में ही मैं जेल से छोटा हैं अपराध करने के लिएउसने मोटरसाइकिल अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की थी लेकिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही वह पकड़ा गया पकड़े गए शातिर पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं के पहले से ही दर्ज हैं गिरफ्तार करने वालों में कोतवाल के साथ-साथ चौकी प्रभारी आरके नगर विजय सिंह हेड कांस्टेबल मोहम्मद अहमद कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल बाल मुकुट की भूमिका भी अहम रही*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...