30 लाख की कैंसर की मशीनों की तस्करी

डिफेंस और ई.एस.आई की कैंसर मशीनों की तस्करी
दिल्ली के ईस्ट क्षेत्र से 2 लोगो को किया गिरफतार, कैंसर के लिए सरकार द्वारा डिफेंस और ई.एस.आई के लिए थी मशीने, जो ऑनलाइन कम दमो पर बेचा करते थे यह तस्कर। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भरता पेट्रोल पंप विकास मार्ग ट्रैप लगाया जिसके बाद ध्रुव नाथ झा को पुलिस ने 5 मशीनों के साथ गिरफ्त में लिया। पूछताछ के बाद तस्कर के घर से भी कई महंगी माशीने बरामद करी साथ ही एक ओर युवक को लक्ष्मीनगर से हिरासत में लिया जो तस्कर का भाई है। तस्कर ने बताया कि ये महंगी मशीनों का कारोबार और तस्करी में एक बड़ा गैंग कार्य कार रह है। पुलिस ने ओम नाथ झा और नीरज झा को गिरफतार कर लिया है। मशीनों की सप्लाई ग्वालियर, मुंबई, मध्यप्रदेश, नोएडा, गाजियाबाद से मिलती है। कुल 30 लाख की कीमती कैंसर की मशीनें पुलिस ने हिरासत में ली हैं। आगे की पूछताछ जारी है। 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...