दबंगों को नहीं खाकी का खौफ

कानपुर ब्रेकिंग - दबंगों को नहीं खाकी का खौफ । नशेबाज दबंगों  ने श्यामनगर में सिपाही को जमकर पीटा । सिपाही की वर्दी फाड़ी , सिपाही ने भागकर बचाई अपनी जान । सिपाही का सिर्फ इतना दोष नशेबाजी का किया था विरोध । दबंग आये दिन करते है चकेरी में दबंगई , पूर्व में भी दबंगों ने दरोगा के बेटे को किया था मरनासन्न । 
नशेबाज दबंगों ने श्याम नगर चौकी में तैनात राम जी सिपाही को बनाया अपना शिकार ।
पुलिस ने बवालियों को पकड़ कर थाने में रखा । सफेदपोश व सपाई नेता बवालियों को छुड़ाने में लगे । 
एडीजी के सख्त आदेश के बाद दबंगों के हौसले बुलंद , आये दिन नशेबाज दबंग बनाते है खाकी को अपना शिकार ।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...