नवजात शिशु का शव हुआ गायब

दिल्ली


पहली तस्वीर नवजात को दफनाए जाने वाली ।
दूसरी - तस्वीर नवजात का शव हुआ अचानक गायब ।


थाना शास्त्री पार्क इलाके की घटना ..वजीराबाद शमशान घाट से नवजात शिशु का शव हुआ गायब .. तंत्र विद्या का शक ..  परिवार का कहना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू की .. लोकेशन - वज़ीराबाद , थाना एरिया- शास्त्रीपार्क .. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके के वज़ीराबाद शमशान घाट में दफनाए गए एक नवजात शिशु का शव गायब हो जाने के बाद परिजन सन्न रह गए .. परिजनों ने श्मशान घाट के केयर टेकर पर शक जताया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की ये घटना तंत्र विद्या को ध्यान में रख कर की गई है ।


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...