पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने लगाई 17फुट से छलांग

पुलिस से बचने के लिए जब चोर कूदा फ्लाईओवर से
साउथ दिल्ली के के.एम पुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जब पेट्रोलिंग के दौरान जब गिरफतार लिया 2 बदमाशों को, एटीएम के पैसे निकाल देते थे सरदार को, पैसे देने के बाद मिलता था परसेंट का हिस्सा।
स्कूटी पर सवार 2लोग रॉन्ग साइड तेज़ गति में आता देख पुलिस ने सूकने का संकेत दिया जिसके बाद दोनो बदमाशों ने भागने की कोशिश की पुलिस धक्कुक्की के बाद पुलिस ने एक शकस को पकड़ा वही दूसरा बदमाश पुलिस बचने के लिए 17 फीट के फ्लाईओवर से ही कूद गया किसके बाद उसकी टांग कई जगा से टूटी।
बदमाशों की पहचान 1.गुलाम नबी उम्र 26 और दूसरे मोहिद खान उम्र 22 से हुई है । 
इन बदमाशों कें पास से 108000 रूपे और 19 डिबेट कार्ड मिले।   एक शका इन्हें एटीएम कार्ड देकर इन बाशो से पैसे निकलवाता था जिसके बाद उन्हें उनका हिस्सा दे देता था। 
 इसी अंजाम को अंजाम देने आए ये बदमाश इस बार चंगुल में फस गए। आगे की पूछताछ जारी है



Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...