1320 किलो पटाखों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

• उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मंडोली इलाके से 1320 किलो अवैध पटाखों की बरामदगी की गई।


• गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने छापामार 1320 किलो पटाखे बरामद किए।



26/10/19 ज्योति नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना प्राप्ति के बाद अवैध पटाखा विक्रेता को अपनी गिरफ्त में लिया पुलिस ने जिस के पास से 1320 किलो अवैध पटाखे बरामद किए।


पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया व्यक्ति की पहचान राकेश निवासी न्यू मॉडल शाहदरा उम्र 45 दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने एक्सक्लूसिव एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की और राकेश को गिरफ्तार किया।


 


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...