आतंक का पर्याय बना टॉप 10 अपराधी शाहिद पिच्चा ने बेकरी व्यवसाई से मांगी दो लाख की रंगदारी

*ब्रेकिंग कानपुर*


*आतंक का पर्याय बना टॉप 10 अपराधी शाहिद पिच्चा ने बेकरी व्यवसाई से मांगी दो लाख की रंगदारी*


कानपुर कनर्नलगंज थाना अंतर्गत बाबा स्वीट चौराहे पर डायमंड बेकरी व्यवसाई से चमनगंज के टॉप 10 अपराधी शाहिद पिच्चा ने व्यवसाई के पिस्टल लगाकर मांगी दो लाख की रंगदारी


व्यवसाई ने बताया हिस्ट्रीशीटर टॉप 10 अपराधी शाहिद पिच्चा के साथ रंगदारी मांगने सुफियान मिर्जा युसुफ और एक अज्ञात व्यक्ति लाल रंग की कार आई20 up78 fk 5518 से आये थे और और पिस्टल लगाकर धमकी दी है कि अगर दो लाख रुपये नही दिए तो जान से मार देंगे और धमकी देकर कार से निकल गए


व्यवसाई ने बताया कि उसने कर्नलगंज पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...