बड़े भाई की शादी में की कट्टे से हवाई फायरिंग... पुलिस ने किया गिरफ्तार।

• पुलिस ने दो युवक गिरफ्तार साथ ही कटा भी किया बरामद।


• अपने बड़े भाई की शादी के दौरान नाच गाना करते समय युवक ने कट्टे से की हवाई फायरिंग।


• वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में मामला आया जिसके बाद पुलिस ने बारात पर छापा मारा।


उत्तर पूर्वी क्षेत्र कर्दमपुरी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, एक वीडियो वायरल होने के बाद इन दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया।
अपने बड़े भाई की शादी में नाच गाना करते समय इस युवक ने देसी कट्टे से हवाई फायरिंग करें जिसका वीडियो वायरल हुआ पुलिस के संज्ञान में यह मामला जैसे ही आया पुलिस ने बारात और छापामारी करी जिसके बाद कट्टा समेत दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
युवकों की पहचान 1.सलमान उम्र 21 निवासी गली नंबर 4 कबीर नगर दिल्ली‌। 2. शाहबाज मलिक उम्र 18 निवासी गली नंबर 7 कर्दमपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।


सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद ज्योति नगर थाना पुलिस ने बी 523 कर्दमपुरी से बारात पर छापा कर दोनों युवकों को गिरफ्त में लिया और मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जारी है।


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...