चुराते थे गाड़ियों के ईसीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

• साउथ दिल्ली पुलिस ने 3 इसीएम चोरों को अपनी गिरफ्त में लिया है।


• संजय कॉलोनी भाटी माइंस मैं खड़ी कई गाड़ियों की ईसीएम चुराके हुए थे फरार।


• हरियाणा नंबर टैक्सी से यह तीनों शख्स आए थे पुलिस में सीसीटीवी कैमरे की मदद से इन तीनों चोरों को अपनी गिरफ्त में लिया।



साउथ की पुलिस ने गाड़ियों के ईसीएम चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। साउथ दिल्ली के संजय कॉलोनी भाटी माइंस में खड़ी कई गाड़ियों के ईसीएम चुराए गए जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई अपने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को हिरासत में लिया।


चोरों की पहचान 1. शंभू प्रसाद गुप्ता उम्र 52 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली शंभू पहले 12 वारदातों में शामिल रहा है। 2. युसूफ अली उम्र 29 निवासी श्री राम कॉलोनी खजूरी खास दिल्ली पहले एक वारदात में शामिल रहा है। 3. नदीम उम्र 31 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली पहले 11 वारदातों में शामिल रहा है। के रूप में की है।


सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने हरियाणा नंबर टैक्सी का पता करा जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया पूछताछ पर व्यक्तियों ने बताया कि वह दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से गाड़ियों की इसी चुराते थे। पुलिस ने व्यक्ति के पास से एक गाड़ी गाड़ी के दस्तावेज ₹1000 नगद और दो ईसीएम बरामद किए हैं। पुलिस इन चोरों से आगे की तफ्तीश और पूछताछ कर रही है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...