जिलों में मेरिट के आधार पर होगी बीएसए की तैनाती

लखनऊ


- जिलों में मेरिट के आधार पर होगी बीएसए की तैनाती।


- दो वर्ष की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि के आधार पर तैयार होगा मेरिट।


- बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा।


- यूपी में 10 जिलों में बीएसए के पद हैं खाली।


- बेसिक शिक्षा विभाग में सिफारिश का दबाव व जोड़तोड़ का खेल खत्म करने की कवायद।


- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद लागू होगी व्यवस्था।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...