ऑनलाइन सट्टा चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


02/10/19
ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो व्यक्तियों को शाहदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने इनके पास से 167 मोबाइल फोन सहित कुछ गैजेट और 67 सिम कार्ड बरामद किए हैं।



शाहदरा पुलिस ने एक इस नेचर को अपनी गिरफ्त में लिया जिससे पूछताछ और सूत्रों से पता लगा कि कुछ लोग बिना कोई नौकरी या व्यवसाय कर बहुत अमीरी की जिंदगी जी रहे हैं।
पता करने के लिए जीतर नगर में पुलिस ने छापेमारी करी जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया जिसकी पहचान अवनीत के रूप में हुई, दिल्ली में ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा लगाने का कारोबार चला रहा था अवनीत के पास से 4 सूटकेस बरामद किए गए जिसमें 167 मोबाइल फोन एक दूसरे के साथ कनेक्टेड और कुछ गैजेट प्राप्त किए, इन मोबाइल में ग्राहकों के कॉल आते थे और सट्टा चालक उन्हें ओटीपी या पासवर्ड प्रदान करते थे।
पूछताछ के दौरान अवनीश ने बताया इस सट्टे के कारोबार में मनोज भी उसका साथी है जो राम नगर में रहता है पुलिस ने मनोज को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूछताछ करने पर मनोज ने बताया कि मोबाइल को कनेक्ट रखकर साथ ही कुछ गैजेट का प्रयोग करके इस पूरे सट्टे को चलाया जाता था फिलहाल दोनों सट्टा चालक पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ जारी है।


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...