ऑटो चला कर नहीं हो पा रहा था गुजारा, तो चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देना किया शुरू...


• ऑटो की कमाई से नहीं हो रहा था पूरा, तो शुरू कर दिया लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देना।


• लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार।


• पुलिस ने गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया।



दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र नंद नगरी से एक सक्रिय लुटेरा वह बदमाश को दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।



बदमाश की पहचान फैंस खान उम्र 26 निवासी पक्की कर्दमपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। फेस खान के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


फेस खान किराए का ऑटो चालक था जिसके पैसे से उसकी जरूर दे पूरी नहीं हो पा रही थी जिसके बाद उसने लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। फैशन नशे का आदी भी है जिसके चलते वह अपने अन्य नशेबाज दोस्तों के साथ मिलकर वह अकेले चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था।


पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैप नंद नगरी गगन सिनेमा के पास बिछाया। जिसके पश्चात पुलिस ने बाइक सवार को रोका और तलाशी व पूछताछ पर एक चोरी की मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ अपने गिरफ्त में लिया। पूछताछ पर पाया गया यह बदमाश पहले भी 7,8 वारदातों में शामिल रह चुका है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...