फरार गैंगस्टर मोहम्मद ताहिर को क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तर किया है

फरार गैंगस्टर मोहम्मद ताहिर को क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस ने  गिरफ्तर किया है। ये बदमाश सलमान त्यागी गैंग के लिए काम करता है। बदमाश हालही में मौका केस में वांटेड था , बदमाश के पास एक देसी कट्टा साथ २ जिंदा कारतूस बरामद किये। मोहम्मद ताहिर दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र भी रह चुका है २०१० में इसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा और आज के समाये में इसपर सात मुकदमो में शामिल है जिसमे अपहरण , फ़िरोति, लूट इस तर्हां के संगीन आरोप बदमाश के ऊपर हैं, पुलिस तफ्तीश में जुटी  


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...