• साउथ दिल्ली पुलिस ने तीन सक्रिय लुटेरों व स्नैचरों को अपनी गिरफ्त में लिया।
• लुटेरों के पास से 8 चोरी के मोबाइल फोन, और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
• पुलिस ने पैरों को 100 फुटा रोड मित्तल फार्महाउस महरौली से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली और यूपी में लूट और स्नेचिंग की वारदातों को देते थे अंजाम। सूचना प्राप्त होने के बाद साउथ दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ ने लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया।
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना ट्रैप बिछाया जिसके बाद तीन सक्रिय लुटेरों व स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 1. गुलजार उम्र 29 निवासी टोली मोहल्ला लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जो कि पहले चार लूट और स्नेचिंग की वारदातों मैं शामिल रहा है। 2. इमरान उम्र 25 निवासी वीर मोहम्मदी मस्जिद लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जोकि 4 लूट और स्नैचिंग की वारदात में शामिल रहा है। और 3. दिलशाद उम्र 27 निवासी वीर मोहम्मदी मस्जिद लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जो पहले एक लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है, के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है पुलिस का मानना है और कई लूट और स्नेचिंग की वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है जिसका खुलासा यह करेंगे।