तत्काल प्रभाव से 25 हज़ार होमगार्ड की ड्यूटी ख़त्म

लखनऊ।
तत्काल प्रभाव से 25 हज़ार होमगार्ड की ड्यूटी ख़त्म



बजट का हवाला देकर एक झटके में खत्म की गई ड्यूटी।


 


पुलिस के बराबर दैनिक भत्ता किए जाने के बाद बढ़ गया था बजट ।


बजट बैलेंस करने के लिए होमगार्डों की छंटनी।


पुलिस और बाकी विभागों ने घटाई होमगार्डों की संख्या।


कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती।


एडीजी पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवा समाप्त ।


एडीजी पुलिस मुख्यालय,प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया।


28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का लिया गया था फैसला ।
होमगार्ड को 25 दिन के बजाय 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी।


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...