अखिलेश यादव ने uppcl में घोटाले को लेकर योगी को ठहराया जिम्मेदार

अखिलेश यादव ने uppcl में घोटाले को लेकर योगी को ठहराया जिम्मेदार, बोले हाइकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए, 
अखिलेश ने इस बड़े घोटाले के लिए योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की
अखिलेश ने कहा सीएम मेदांता हॉस्पिटल का उद्घाटन करने जा रहे है उससे पहले उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए...।
रातों रात सीबीआई जांच की सिफारिश करना बताता है कि सरकार को विपक्ष के सवाल पूछने का डर है
सरकार घबराई हुई है सच्चाई को छिपाना चाहती है । बिजली विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग है जँहा कर्मचारियों ने मेहनत करके विभाग को खड़ा किया है...उसमे इतना बड़ा घोटाला हुआ है । dhfl को कब भुगतान हुआ वो fir की कॉपी में है.... उस समय यूपी में सपा सरकार नही थी हमारी सरकार के समय dhfl को कोई भुगतान नही है ।


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...