दिल्ली में अर्टिटेक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट...

दिल्ली में अर्टिटेक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट...



कुछ मनचले लड़कों ने किया महिला के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज, विरोध करने पर किया घायल



पीड़ित महिला करती रही 100 नंबर और 112 नंबर पर कॉल,,, पर नही लगा कॉल 



पीड़ित ऑफिस से आ रही थी अपने घर, घर से कुछ दूरी पर मनचलो ने दिया वारदात को अंजाम



पिडित 15 दिन पहले इलाके में सुरक्षा को लेकर नेब सराय थाने में लिखित शिकायत भी दी थी



विजुअल डिटेल्स -- पीड़ित महिला का, थाने में दी गयी शिकायत की कॉपी, स्कोडा कार के, पीड़ित और गार्ड की बाईट 



 


बाईट :- साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके स्थित हाई प्रोफाइल इलाका सैनिक फार्म में कल शाम कुछ मनचले लड़को ने स्कोडा कार से जा रही महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज और मारपीट के वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के दौरान पीड़ित महिला चिल्लाती रही पर कोई नही आया बचाने किसी तरह कार को आगे भगाकर किया 100 नंबर और 112 नंबर पर करती रही कॉल,,, पर नही लगा कॉल। स्थानीय थाने पहुँच पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने करवाई करने का भड़ोसा। 



 


वीओ :- दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को बड़े बड़े दाबे करती है पर जमीन पर ऐसा होता कुछ भी नही दिख रहा है। बदमाश दिन दहाड़े महिलाओं केे साथ छेड़छाड़, बतमीजी, मारपीट और बड़े आराम से लूटपाट कर निकल जाते हैं और पुलिस कुछ भी नही कर पाती है। ताजा मामला साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके स्थित हाई प्रोफाइल इलाका सैनिक फार्म का है। कल शाम 7 बजे पीड़ित महिला जिनका नाम नीमरन सिंह है और वी पेशे से आर्टिटेक्ट हैं वो अपने ऑफिस से निकल स्कोडा कार से घर लौट रही थी। बीच सड़क कुछ लड़के चल रहे थे पीछे से महिला ने कार का हॉर्न बजाया नही हटने पर कार का सीसा खोल हटने को कहा तो एक लड़के ने कार में बैठी महिला से गाली गलौज करने लगा मना करने गाड़ी के अंदर हाथ डाल मिहिला को गलत स्पर्श करने लगा,,,, विरोध करने पर मनचले लड़के ने मुँह पर जोरदार घुसा जड़ दिया और फिर मुँह से खून निकलने लगी। 



बाईट :- नीमरन सिंह, पीड़ित आर्टिटेक्ट, स्थानीय



वीओ :- वारदात के दौरान पीड़ित महिला अपने आपको बचता न देख चिल्लाई पर कोई नही आया बचाने, किसी तरह अपने आपको बचाने के गाड़ी को तेज भगाकर आगे रोक 100 नंबर और 112 नंबर पर कॉल करती रही पर नही लगा कॉल। लगातार नेटवर्क बिजी बताता रहा फिर महिला ने अपने गार्ड को फोन किया पर जब तक गार्ड मौके पर आया सभी मनचले वहां से भाग खड़े हुए थे। इस वारदात की जनकारी रिश्तेदार और जानकर को मिलते ही मौके पर पहुँच गए और फिर सभी स्थानीय थाने पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने करवाई करने का भड़ोसा दिया है। पीड़ित महिला ने 15 दिन पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दे चुकी है पर कोई सुनवाई नही हुई है। 



बाईट :- बाईट :- नीमरन सिंह, पीड़ित आर्टिटेक्ट, स्थानीय



बाईट :- राम कुमार मंडल, सुरक्षाकर्मी



वीओ :- लेकिन जिस तरह इन मनचले लड़कों ने पीड़ित के साथ वारदात को अंजाम दिया है,,,, अगर उस जगह को कोई और महिला या लड़की पैदल या स्कूटी पर जा रही होती तो उसके साथ बड़े वारदात को अंजाम देने से नही हिचकते। जिस इलाके की हम बात कर रहे हैं वो हाई प्रोफाइल है पर सड़कें बहुत ही सुनसान है जिसका फायदा ये मनचले को बदमाश उठाते हैं। इस इलाके में पिछले 1 साल से ज्यादा वारदात होने लगी है। 


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...