मध्य प्रदेश के DGP वी.के.सिंह होंगे नियमित

*मध्य प्रदेश के DGP वी.के.सिंह होंगे नियमित*
 
यूपीएससी ने DGP के लिए 3 अधिकारियों के नाम पैनल राज्य सरकार को भेज दिया था...


पैनल में DGP वीके सिंह प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ DG bsf विवेक जोहरी और स्पेशल DG कम्युनिटी पुलिसिंग एम एस गुप्ता का नाम है...


 अति विश्वसनीय सूत्रों से खबर है DG को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव SR मोहंती के बीच विस्तार से चर्चा हो गयी है....


 चर्चा में मध्य प्रदेश dg पद के लिए वीके सिंह के नाम पर मोहर लग चुकी  है...


औपचारिक घोषणा करना बाकी है....


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...