नए वर्ष का नया लक्ष्य

• ग्लोबल कोऑपरेटिव क्रेडिट सॉल्यूशन लिमिटेड वार्षिकोत्सव...




कानपुर ग्लोबल कोऑपरेटिव क्रेडिट सॉल्यूशन लिमिटेड के वार्षिकोत्सव में कंपनी की आगामी 2019 व 2020 वर्ष के लिए नई रणनीतियां तय करके अधीनस्थ स्टाफ को एक बार फिर से नया लक्ष्य दिया गया।


स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित इस वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि शीशा मऊ क्षेत्र अधिकारी सूर्यपाल सिंह ने कंपनी की निरंतर प्रगति पर खुशी जाहिर की।


वार्षिक बैठक में अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कंपनी के विषय में विस्तार से अंशतपूर्व मेहमानों को जानकारी दी।


जबकि सचिव‌‌ अर्शान राशिद सिद्दीकी ने नए चालू वर्ष का लक्ष्य कंपनी से जुड़े लोगों के पास रखा। इस वार्षिक उत्सव में उपाध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, अमित श्रीवास्तव, माधुरी यादव, गिरीश कुमार अवस्थी, समीर, क्रुपेश बाजपाई ने भी संबोधन में अपनी बात रखी। कारवाही का संचालन माजिद इरशाद ने किया।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...