छोटे बटे ने करी कोर्ट मैरेज! पुलिस द्वारा बड़े बेट की पिटाई और पिता से पैसों की उगाही।

 कानपुर

सविधान और कानून ने अधिकार दिए हैं पर आज भी कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिसके बाद कई सवाल खड़े होते हैं। उत्तरप्रदेश कानपुर शहर के अचलगंज थाने से संबंधित एक मामला ऐसा आया है जिसमें पीड़ित के पिता और माता ने बताया कि उनके बटे ने न्यायालय और आर्य समाज से शादी कर ली है पर लड़की के भाई ने जान से मारने की धमकी दी है और पुलिस के साथ मिलकर बड़े बेटे की पिटाई करी और पुलिस ने करी पिता से पैसे की मांग।




पत्नी को लेके फरार हुए युवक के पिता राम चंद्र ने बताया पुलिस ने बहुत परेशान किया है वह एक हृदय रोगी भी है, पुलिस का कहना है लड़के को बरामद करवाओ। इसी क्रम में लड़की के भाई पर आरोप है कि फरार लड़के के बड़े भाई को पीटा गया। 3 दिन फरार लड़के के बड़े भाई को हिरासत में रखा। लड़की के भाई का साफ कहना है यदि बहन और लड़का दिखा तो गोली मार दूंगा।




वैसे आपको बता दें कि लड़कों की उम्र 24 वर्ष  है। 6 माह पहले हुई थी शादी। फरार रोहित की माता, माया देवी कहती है लड़की के भाई ने गोली मारने की बात कही है पुलिस साथ नहीं दे रही जिसके डर से हम दर ब दर हो गए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि संविधान और कानून होते हुए भी पति पत्नी को फरार होना पड़ रहा है।

Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...