CM योगी ने कोरोना के खिलाफ जंग में कानपुर की कमान IAS अनिल गर्ग और IPS दीपक रतन को सौंपी

*CM योगी ने कोरोना के खिलाफ जंग में कानपुर की कमान IAS अनिल गर्ग और IPS दीपक रतन को सौंपी।* 



 
कानपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से प्रभावित वाले जिलों की कमान सीनियर आईएएस और और आईपीएस को सौपी है। सीएम ने कानपुर, मेरठ और आगरा में विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने वहां लॉकडाउन में विशेष सख्ती बरतने को कहा है। इन जिलों में विशेष टीम के रूप में वरिष्ठ आईएएस, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टीमें वहीं कैंप करें और रोज उन्हें रिपोर्ट भेजें।



मुख्यमंत्री ने ये निर्देश रविवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने कानपुर, मेरठ और आगरा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन न होने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कानपुर में यूपीसीडा के एमडी अनिल गर्ग और आईजी दीपक रतन, आगरा में प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईजी विजय कुमार, मेरठ में प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।


प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आगरा में करेंगे कैंप


उन्होंने आगरा में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे को कैम्प करने के निर्देश दिए। इन सभी के साथ स्वास्थ्य विभाग के भी दो वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के आदेश हुए हैं। सीएम योगी ने इन जनपदों से हर दिन सुबह और शाम को रिपोर्ट लेने का आदेश दिया है।


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...