प्रयागराज निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी ने गोली मारकर की आत्महत्या.

प्रयागराज


निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी ने गोली मारकर की आत्महत्या.


लीवर की बीमारी से पीड़ित थे महंत आशीष गिरी,..
 बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की जताई जा रही है आशंका...


अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंथ नरेंद्र गिरी के अनुसार. आज  सुबह करीब आठ बजे आशीष गिरी से फोन पर बात हुई थी। उन्हें नाश्ते के लिए मठ में बुलाया था, काफी देर बाद भी जब वह नहीं पहुंचे तो उनके शिष्य आवास पर पहुंचे, जहां दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खून से लथपथ आशीष गिरी का पार्थिव शरीर था. उनके हाथ में पिस्टल थी.


Featured Post

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न 26अक्टूबर 2025 स्थान:- संजय कॉलोनी, गोक...