समायोजन की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

लखनऊ


राजधानी से बड़ी खबर।


समायोजन की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार।


इमरजेंसी से लेकर सभी सेवाएं की ठप्प।


सिविल हॉस्पिटल में सैकड़ो की संख्या में संविदाकर्मी कर रहे प्रदर्शन।


इमरजेंसी सेवा सहित तमाम सेवाएं न मिलने से मरीज और तीमारदार हो रहे परेशान।


सीरियस पेशेंट हुए इधर उधर भटकने को मजबूर।


संविदाकर्मियों का कहना मांग पूरी नही होने तक नही होगा कोई काम।


लगातार हॉस्पिटल प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर टरकाता है आरोप।


इस बार बगैर समायोजन के कोई भी कर्मी नही करेगा काम।


सिविल सहित राजधानी के कई हॉस्पिटल में कार्यबहिष्कार से मरीज हुए हलकान।


इससे पहले काली पट्टी बांधकर सुबह दो घण्टे का कर चुके है ये संविदाकर्मी कार्य बहिष्कार।


Featured Post

पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को लेकर रक्षा मंत्री से पप्पू यादव की मुलाकात

 बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् ...