स्लग-अयोध्या फैसले को लेकर,धर्म गुरुओं के साथ बैठक

स्लग-अयोध्या फैसले को लेकर,धर्म गुरुओं के साथ बैठक।



बिजनौर पुलिस ने साफ किया है कि आने वाले अयोध्या फैसले को लेकर अगर किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी कि वह याद रखेगा आने वाले फैसले के मद्देनजर आज पुलिस प्रशासन ने जिलेभर के धर्मगुरुओ के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया के बिजनौर पुलिस प्रशासन जिले में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है अगर किसी ने भी सर उठा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो वह भूल नहीं पाएगा।


पुलिस लाइन पनगढ़ में आज जिले भर के मौलाना और साधु संत समाज के साथ साथ अन्य धर्मों के सैकड़ों लोगों की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी लोगों ने आने वाले फैसले को लेकर अपने अपने विचार रखें और वही पुलिस और प्रशासन ने भी इन सभी धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया कि वह जिले में शांति बनाए रखने के लिए उनके साथ दें ओके प्रशासन में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है और इस दौरान यदि किसी ने भी खुराफात कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उसके खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी शायद वह सोच नहीं पाएगा इसमें रासुका जैसी कार्यवाही भी शामिल होगी।


बाईट-संजीव त्यागी SP बिजनोर


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...