छत्तीसगढ़: ITBP के जवान ने 5 साथियों को मारी गोली, आत्महत्या 

छत्तीसगढ़: ITBP के जवान ने 5 साथियों को मारी गोली, आत्महत्या


रायपुर: बस्तर संभाग के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह हुए संघर्ष में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कम से कम छह लोग मारे गए और दो घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने टीओआई को यह बताते हुए पुष्टि की है कि नारायणपुर में स्थित शिविर में आईटीबीपी के जवानों के बीच विवाद हुआ था और जवानों में से एक ने अपने साथियों पर राइफल से गोलियां चला दीं। "अपने पांच सहयोगियों को गोली मारने वाले आईटीबीपी कर्मियों ने अपनी ही राइफल से आत्महत्या कर ली और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एयर लिफ्ट किया जा रहा था। इलाज के लिए रायपुर। पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने कहा कि आईजी और एसपी अभी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह घटना कड़ेनेर क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी शिविर के बी / 45 बटालियन में सुबह लगभग 9:30 बजे हुई। अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल मसूदुल रहमान, जो पश्चिम बंगाल के नादिया के थे, ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह (बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) को गोली मार दी, हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब), कांस्टेबल सुरजीत सरकार (बर्दवान, पश्चिम बंगाल), बिस्वरुप महतो (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) और बिजेश (कोझिकोड, केरल)। दो जवान जो घायल थे और उनका इलाज चल रहा है, वे हैं कांस्टेबल एसबी उल्लास (तिरुवंदापुरम, केरल) और कांस्टेबल सीताराम दून (नागौर, राजस्थान)।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...