घर में काम कर रहे नौकरों ने 450000 लाख की चोरी को दिया अंजाम, नौकरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

• साउथ दिल्ली डिस्टिक के हौज खास क्षेत्र में 450000 की चोरी कर नौकर हुए घर से फरार।


• पुलिस ने नौकरों को किया बिहार से गिरफ्तार, एक लाख से ऊपर की नकदी, एक नई मोटरसाइकिल और होम थिएटर किया बरामद।



जिस घर में करते थे नौकरी उसी घर से चोरी कर ₹450000 उड़ाए। 05/12/19 पुलिस को सूचना मिली की हौज खास में रहने वाली एक पीड़िता के घर से ₹450000 चोरी हो गए हैं। चोरी के बाद घर से दोनों कर भी लापता है।


पुलिस ने तुरंत एफ आई आर दर्ज कर छानबीन शुरू की और नौकरों के लोकल पते शाहपुर जाट दिल्ली पर छापेमारी की, जिसके बाद एक नौकर के पिता ने बताया की वह अपने गांव चला गया है। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने अपनी एक टीम बिहार गोपालगंज रवाना की, और दोनों नौकरों को अपनी गिरफ्त में लिया। नौकरों के पास से 116680 रुपए बरामद किए साथी एक नई मोटरसाइकिल और एक होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। 
नौकरों की पहचान धीरज कुमार उम्र 24 निवासी मोहम्मदपुर गोपाल गंज बिहार और सरिता ( नाम बदला) उम्र 47 निवासी शाहपुर जाट न्यू दिल्ली के रूप मै हुई है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...