शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करते हुए गई पति की जान

ब्रेकिंग, लखनऊ।


शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करते हुए गई पति की जान,


बीती देर रात 45 वर्षीय राघव कुमार पत्नी मुस्कान को मामूली बात पर बेरहमी से रहा था पीट,


नशे के कारण अनियंत्रित होकर राघव कांच पर गिरा,


गिरने से राघव और पिटाई से मुस्कान घायल,


सूचना पर पुलिस ने दोनों को पहुंचाया राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल,


डॉक्टरों ने राघव को घोषित किया मृत,


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस पत्नी मुस्कान से कर रही पूछताछ,


गुडम्बा थाना क्षेत्र का मामला।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...