गोली लगने से सपा नेता रामजी मौर्य की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गोली लगने से सपा नेता रामजी मौर्य की मौत, जांच में जुटी पुलिस




सुल्तानपुर जिले में सपा नेता रामजी मौर्य उर्फ राहुल मौर्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामजी मौर्य की मौत गोली लगने से हुई है। गोली की आवाज सुनकर जब घरवाले उनके कमरे के पास पहुंचे तो रामजी मौर्य खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रामजी मौर्य की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सपा नेता रामजी मौर्य के सुल्तानपुर के शास्त्रीनगर में रहते थे। गुरुवार रात गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रामजी मौर्य को पहले जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रामजी मौर्य के मौत की खबर मिलते ही सुल्तानपुर से लेकर अमेठी तक हड़कंप मच गया। पुलिस इसे सुसाइड से जोड़कर देख रही है क्योंकि मौके से लाइसेंसी असलहा भी बरामद हुआ है, साथ ही परिवार की तरफ से कोई तहरीर अभी तक पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर रामजी मौर्य की मौत के पीछे की वजह क्या है।


अमेठी से लड़ा था विधानसभा का चुनाव
बता दें रामजी मौर्य उर्फ राहुल मौर्य बहुजन समाज पार्टी के टिकट से 2017 में अमेठी विधानसभा से चुनाव लड़े थे। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली और अमेठी में वह काफी सक्रिय भी थे। रामजी मौर्य ईंट कारोबारी भी थे।


  


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...