कानपुर के मौलाना मोहम्मद अली जौहर पार्क में कड़ाके की ठंड और बारिश में भी विरोध प्रदर्शन जारी

*कानपुर के मौलाना मोहम्मद अली जौहर पार्क में कड़ाके की ठंड और बारिश में भी विरोध प्रदर्शन जारी*



*कानपुर 16 जनवरी 2020  केन्द्र सरकार द्वारा लॉगू किये गए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन विभन्न समुदाय व धर्म की महिलाओं द्वारा कड़ाके की ठंड और तेज़ बारिश के बावजूद जारी रहा।  CAA व NRC के विरोधी नारे लिखे पोस्टर अपने हाथों में लिये महिलाओं का विरोध प्रदर्शन खराब मौसम के बावजूद भी जारी रहना राज्य व केन्द्र सरकार के प्रति उनके ग़ुस्से का स्पष्ट संकेत माना जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि महिलाओं में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति रोष होने का प्रमुख कारण अल्पसंख्यक वर्ग के साथ भेदभाव की भावना माना जा सकता है। हालांकि पूरे देश मे CAA के विरोध और समर्थन दोनों में प्रदर्शन हो रहें हैं। अब आने वाला समय ही तय करेगा कि क्या सरकार ये बिल वापस लेगी। सूत्रों की माने तो प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना है कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक बिल वापस नही लिया जाएगा।*


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...