लखनऊ. नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने पदभार किया ग्रहण

लखनऊ.


नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने पदभार किया ग्रहण


पदभार ग्रहण करने के बाद बोले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय


मैंने अभी अभी पदभार ग्रहण किया है


मैं धन्यवाद देना चाहता हू मुख्यमंत्री का


जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया है


मैं पूरी ईमानदारी के साथ पूरी टीम काम करेगी


बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग की सेवाएं हमारी प्राथमिकताएं


24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा


जो 24 घंटे जनता को बेहतर ईमानदारी से हम पब्लिक के साथ मिलकर काम करेंगे


अपराधियों पर जितनी कठोर कार्रवाई हो सकइ है हम करेगे


महिलाओ पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक सेंसटिव होंगे


24 घंटे सातो दिन मुख्यमंत्री डीजीपी की मंशा के अनुरूप काम करेंगे


मैं चाहता हु सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाये


छोटी छोटी चीजो को हम प्राथमिकता डेंगे 


यहां की ट्रैफिक व्यवस्था छोटे से छोटे क्राइम को हम गंभीरता से लेंगे


हम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग भी देंगे


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...