प्रेमिका के परिवार के विरोध करने पर प्रेमी ने ली एक युवक की जान


• प्रेमिका का परिवार कर रहा था विरोध जिसके चलते प्रेमी ने ली एक युवक की जान।



• प्रेमिका का परिवार एक बार कर चुका था प्रेमी की पिटाई और प्रेमिका का परिवार एक दूसरे युवक को करता था पसंद जिसके चलते प्रेमी को था डर कहीं मेरी प्रेमिका की शादी उस युवक से ना हो जाए इस डर के चलते प्रेमी ने अपने प्यार के रास्ते का कांटा किया साफ।


• थाना केएन काटजू नगर रोहिणी दिल्ली


26 जनवरी 2020 गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज रोहन नूनवाला जिसकी उम्र 20 साल निवासी शाहबाद दौलतपुर लापता था। रोहन मोटरसाइकिल व गाड़ियों की एक्ससरी की दुकान चलाता था जोकि सेक्टर 17 रोहिणी में थी। 
25 जनवरी 2020 11:40 हैदरपुर पानी के प्लांट में एक अज्ञात शव मिला, जिसके पास से मोटरसाइकिल की चाबी लंच बॉक्स ईयर फोन भी बरामद किया गया, जिसके बाद शव की पहचान रोहन नून वाल के रूप में हुई।


सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
28 जनवरी 2020 को मृतक के पिता ने कंप्लेंट लिखवाई जिसमें मृतक के पिता ने दो युवकों के खिलाफ अपनी कंप्लेंट में नाम दिया पुलिस की छानबीन के चलते सीसीटीवी की मदद से तफ्तीश की गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया जिन्न की पहचान अंकित उम्र 25 निवासी अंबेडकर चौपाल शाहबाद दौलतपुर दिल्ली और अंशु उम्र 19 निवासी कमलजीत राणा हाउस देवता कांपलेक्स देवता वाली गली दिल्ली के रूप में हुई है।



पुलिस की पूछताछ के बाद अंकित ने बताया कि उसका विनीता नाम की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था जो उसके गांव में रहती थी पर लड़की के परिवार वालों को यह खटक रहा था लड़की का परिवार इस रिश्ते के लिए रजामंद नहीं था जिसके चलते एक बार लड़की के परिवार ने अंकित की पिटाई भी की थी। और रोहन लड़की के परिवार के साथ काफी करीबी था जिसके चलते अंकित को एक डर था कि कहीं लड़की के परिवार वाले रोहन के चलते तो यह सब नहीं कर रहे बस इसी विचार के साथ अंकित ने अपने एक मित्र अंशु के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा।


अंकित ने रोहन को हैदरपुर पानी के प्लांट पर बातचीत करने के लिए बुलाया जिसके बाद अंकित ने अपने दोस्त अंशु के साथ मिलकर रोहन को जिंदा कैनल में फेंक दिया जिसके चलते रोहन की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की तफ्तीश कर रही है।


 


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...