बादशाहीनाका पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ा लाखो के मोबाइल किये बरामद

बादशाहीनाका पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ा लाखो के मोबाइल किये बरामद*


*शहर में आए दिन हो रही मोबाइल लूट को लेकर  पुलिस ने पकड़े मोबाइल लुटेरे*


 


*कानपुर शहर में आये दिन महिलाओं और युवक्तियों के साथ मोबाइल लूट को लेकर जहा बादशाहीनाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुली बाजार के* *पास से 3 संदिध लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 16 एंड्राइड फोन बरामद किए सभी मोबाइल की कीमत तीन लाख के आस-पास बताई जा रही है बादशाहीनाका थाना प्रभारी  राजन कुमार रावत ने बताया की पकड़े गये आरोपी लूटे गए मोबाइल को दूसरे जिले में बेचते थे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है खुलासा करने वालो में चौकी इंचार्ज जर्नलगंज  हेमेन्द्र कुमार व का0 सूरज कुमार,का0 अंकित कुमार,का0 रंजीत कुमार शामिल रहे ।।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...