नीरज बवानिया गैंग के 2 सक्रिय बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती

• नीरज बवानिया गैंग के बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती।



• विदेशी नंबर से कर रहे थे व्हाट्सएप का उपयोग।



दिल्ली की रोहिणी क्षेत्र की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दो नीरज बवानिया गैंग के दो सक्रिय बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया। 


जनवरी 2020 रहने वाली एक बिजनेसमैन ने पुलिस को सूचना दी वाह शिकायत दर्ज करवाई उसके पास एक धमकी भरा कॉल आया है जिसमें बदमाशों ने उससे ₹10000000 की मांग की है। व्यापारी ने बताया की यह कॉल व्हाट्सएप पर की गई थी और वॉइस क्लिप भी भेजी गया था। परंतु व्हाट्सएप पर जो नंबर आ रहा है वह विदेशी है।


इस तकनीकी दौर में कई चीजें सकारात्मक है तो गई लोग टेक्नोलॉजी का नकारात्मक प्रयोग करते हैं ऐसा ही कुछ इन बदमाशों ने किया एक मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा व्हाट्सएप पर इन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय नंबर के द्वारा पीड़ित को कॉल कर एक करोड रुपए की फिरौती मांगी जिसमें इन्होंने जियो डोंगल का प्रयोग किया था।


शिकायत दर्ज कर मामले की संगीता देख पुलिस छानबीन में लगी कई तकनीकी मदद के बाद रिकॉर्डिंग सुनने के बाद रोहिणी के स्पेशल स्टाफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्न की पहचान शक्ति उम्र 24 निवासी गांव छोच्छी थाना दुजाना झज्जर हरियाणा, सूरज उम्र 23 निवासी गांव धंधलन थाना बेरी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है।


पूछताछ पर पुलिस ने जानकारी जुटाई यह बदमाश जमानत पर बाहर है और नीरज बवानिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं। यह दोनों गैंगस्टर दिल्ली के पटियाला कोर्ट में गैंगस्टर नीरज बवानिया से मिलने आए थे जिसके बाद पुलिस ने मुल्तान नगर रेड लाइट पर रोहतक रोड में दोनों बदमाश काली स्कॉर्पियो कार में सवार को अपनी गिरफ्त में लिया।


पूछताछ पर बदमाशों ने बताया की कम समय में ज्यादा पैसों के लिए वे यह काम करते हैं इन बदमाशों पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं जो जमीनी कब्जा व फिरौती के हैं फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...