निर्भया दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे होगी फांसी

*दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे होगी फांसी*
______________________
    *आशू सिंह यादव की कलम।*
_________________________
*नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के दोषियों को अब 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाएगा। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को निर्भया गैंगरेप के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने मामले की* *पूरी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।*



*निर्भया के माता-पिता ने नया डेथ वारंट जारी करने की याचिका लगाई थी। वहीं इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पटियाला कोर्ट ने सोमवार तक के लिए फैसला टाल दिया था।*
 ________________________
      _________________
    *इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दोषियों को फांसी के लिए निचली अदालत द्वारा नई तारीख जारी करने की राह में आड़े नहीं आएगा।*


*सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि दोषियों की कोई याचिका शीर्ष न्यायालय के समक्ष लंबित नहीं है और उनमें से तीन की दया याचिकाएं राष्ट्रपति द्वारा खारिज की जा चुकी हैं- जबकि चौथे दोषी ने अब तक दया याचिका देने का विकल्प नहीं चुना है, ऐसे में निचली अदालत फांसी के लिए नई तारीख जारी कर सकती है।*


*बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने पहले डेथ वारंट में 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था। इसके बाद कोर्ट ने 1 फरवरी को फांसी देने का निर्देश दिया था। बाद में कोर्ट ने 31 जनवरी को सुनवाई करते हुए इस पर रोक लगा दी थी।*


Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...