साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
साउथ दिल्ली पुलिस ने 16 व्यक्तियों को जुआ खेलने के आरोप में असोल से गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर असोला और राजपुर पुलिस ने साथ मिलकर बांध रोड के जंगलों में जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही 260 ताश के पत्ते और 101300 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...