साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
साउथ दिल्ली पुलिस ने 16 व्यक्तियों को जुआ खेलने के आरोप में असोल से गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर असोला और राजपुर पुलिस ने साथ मिलकर बांध रोड के जंगलों में जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही 260 ताश के पत्ते और 101300 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करी।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...