साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस ने, 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
साउथ दिल्ली पुलिस ने 16 व्यक्तियों को जुआ खेलने के आरोप में असोल से गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर असोला और राजपुर पुलिस ने साथ मिलकर बांध रोड के जंगलों में जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही 260 ताश के पत्ते और 101300 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करी।


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...