अवैध शराब सहित तस्कर भी हिरासत में...

साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब व तस्कर को हिरासत में लिया।
साउथ दिल्ली पुलिस ने मदन गिरी क्षेत्र से दो शराब तस्कर सहित 410 लीटर शराब बरामद की है।
आज सुबह मदन गिरी के एंट्री प्वाइंट पर पिकेट चेकिंग लगा दी गई। जिसके बाद एक ऑल्टो कार में सवार दो व्यक्तियों को रोका जिनके पास से 410 लीटर शराब बरामद हुई और पुलिस ने शराब और तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया।
तस्कर की पहचान आनंद राज उम्र 20 और बलराज उम्र 28 के रूप में हुई है।
पूछताछ कर तस्करों ने बताया कि वह अवैध शराब लाकर लोकल सप्लायर और सेलर को देते थे। यह दोनों पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहे हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करी।


Featured Post

पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को लेकर रक्षा मंत्री से पप्पू यादव की मुलाकात

 बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् ...