‘1 महाराज और 22 लोभियों’ के कारण सरकार गिरी, देने जा रहा हूं इस्तीफाः सीएम कमलनाथ

‘1 महाराज और 22 लोभियों’ के कारण सरकार गिरी, देने जा रहा हूं इस्तीफाः सीएम कमलनाथ


20/03/20  m rizwan 




मध्यप्रदेश में चल रहा सियासी संकट अब समाप्ति के दौर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम कमलनाथ काफी भावुक नजर आए. उन्होंने शुरुआत में कहा कि राज्य में बीजेपी को 15 साल मिले थे, लेकिन मुझे सिर्फ 15 महीने का वक्त मिला. जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में ही बीते.



इन 15 महीनों में राज्य का प्रत्येक नागरिक गवाह है कि मैंने राज्य के लिए कितना काम किया, लेकिन बीजेपी को ये काम रास नहीं आए, और उन्होंने शुरुआत से ही हमारे खिलाफ काम किया. 15 महीनों में हमने सिर्फ और सिर्फ किसानों के लिए का काम किया.


हमने किसानों के कर्ज माफ करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके बाद उन्होंने इस्तीफे का एलान कर दिया. सीएम ने कहा कि वो राज्यपाल लाल जी टंडन को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं. इसी के तहत वो राजभवन के लिए निकल गए हैं.


इस दौरान उन्होंने ज्योतरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार एक महाराज और 22 लोभियों के चक्कर में अल्पमत में आ गई है. सुबह से ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ इस्तीफे का एलान कर सकते हैं.


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...