औरैया में अपराधी वेखौफ, अपहरण व मर्डर का सिलसिला जारी

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*


    *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट कानपुर, उत्तर प्रदेश*
      
        *औरैया में अपराधी वेखौफ, अपहरण व मर्डर का सिलसिला जारी*
               *स्लग-औरैया में अपराधी वेखौफ, अपहरण व मर्डर का सिलसिला जारी*



 


*ओरैया।एंकर-जी हां औरैया जिले में अपराधी हुए वे लगाम, क्योंकि मौतों का सिलसिला जारी है, पहला मामला फफूंद-कस्बे में 6 साल के बच्चे का अपहरण, उसके तीन दिन बाद घर के पास* *में बने नवनिर्मित टैंक में पड़ा मिला बच्चे का शव, दूसरा मामला औरैया सदर का है जहां दिन दहाड़े पुलिस की मौजूदगी में अधिवक्ता तथा उसकी बहिन की दिन-दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या,तीसरा मामला एरवाकटरा थाना क्षेत्र के तुर्कपुर यासीन गांव के निकट तालाब में मिला नवयुवक का शव,चौथा मामला अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का है जहां गांव से 13 मार्च को गायब हुए आठ बर्षीय मासूम के न मिलने पर 17 मार्च को अजीतमल तहसील दिवस में गांव के सैकड़ों लोगों ने जब जिलाधिकारी से लगाई बच्चे को ढुढवाने की गुहार ,तब पुलिस द्वारा गांव से सटे जंगल में की गई छानबीन, तो एक नर कंकाल* *मिला,जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन उस आठ बर्षीय मासूम का कहीं अता-पता नहीं चला। आपको बताते चलें कि औरैया जिले में अपराधी कितने बेलगाम हो गये हैं,जो एक के बाद एक, लगातार अपहरण व मर्डर जैसी दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण करने में( असफल हो रही है। ज़िले में लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करते नजर आ रहे हैं।*


*वाइट-टैंक में मृत मिले बच्चे के पिता*


*वाइट- ए डी जी कानपुर जौनपुर*


*वाइट-रामपुर से गायब बच्चे के पिता*


*वाइट- अपर पुलिस अधीक्षक औरैया*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...