उज्जैन:डॉक्टर दंपत्ति की स्थिति सामान्य, रिपोर्ट का इंतजार

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
      
     *आशु यादव की क़लम* *कानपुर से खास रिपोर्ट कानपुर, उत्तर प्रदेश*🦅
    
       *उज्जैन:डॉक्टर दंपत्ति की स्थिति सामान्य, रिपोर्ट का इंतजार*
          


*उज्जैन:डॉक्टर दंपत्ति की स्थिति *सामान्य, रिपोर्ट का इंतजार*
*March 19, 2020*




*उज्जैन:आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दंपत्ति जो* *पिछले दिनों थाइलैंड से लौटे थे उन्हें माधव नगर अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकि है। हालांकि डॉक्टर दंपत्ति की* *स्थिति सामान्य है। सुबह एडीएम, सीएमएचओ और नोडल अधिकारी द्वारा डॉक्टर *दंपत्ति की हालचाल जाना और रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल से *छुट्टी का आश्वासन भी दिया।*
*सीएमएचओ डॉ. अनुसूईया* *गवली ने बताया कि थाईलैंड से लौटे डॉक्टर दंपत्ति को माधव नगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनके स्वाब का सेम्पल लेकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई है जिसकी रिपोर्ट आना है। हालांकि डॉक्टर दंपत्ति की स्थिति सामान्य है। सुबह दोनों का नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया द्वारा परीक्षण किया गया। एडीएम की मौजूदगी में डॉक्टर दंपत्ति से चर्चा की गई। उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। डॉ. गवली के अनुसार शाम तक जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है। हालांकि प्रदेश में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है इस कारण किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।*


*लोगों से सावधानी बरतने की अपील लगातार की जा रही है। इसके अलावा कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर के अलावा ऐसे स्थान जहां 20 से अधिक लोग एकत्रित होते हैं वहां डॉक्टरों की टीम लेजर गन व सेनेटाइजर के साथ तैनात की गई हैं। इसके अलावा हामूखेड़ी, माधव नगर अस्पताल और नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध मरीजों को रखने की तैयारी की गई है। वहीं माधव नगर अस्पताल में भर्ती डॉक्टर दंपत्ति के परिचितों को उनके घरों पर ही निगरानी में रखा गया है।*


*कोठी रोड़ स्थित अटल अनुभूति उद्यान को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 31 मार्च तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है। लोगों को उद्यान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा, जबकि इसी के पास स्थित बाल उद्यान में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।*


*यहां पर लोगों की सुरक्षा के लिये सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था नहीं है साथ ही लोगों को बाल उद्यान में कम समय बिताकर लौटने की हिदायत भी नहीं दी जा रही। अटल अनुभूति उद्यान में सैकड़ों की संख्या में सुबह-शाम लोग भ्रमण और व्यायाम के लिए पहुंचते है। उन्हीं के स्वास्थ्य को मद्देनजर नजर रखते हुए उद्यान को बंद करने का निर्णय लिया गया है।*


*सैनिटाइजर के भाव बढ़े*
*कोरोना से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को* *सैनिटाइजर से हाथ साफ करने अथवा 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने और अपने हाथों को चेहरे पर बार-बार नहीं लगाने की एडवायजरी जारी की है। बाजार में अचानक सैनिटाइजर की कीमतों में उछाल आ गया है। बताया जाता है कि 80 रुपये में मिलने वाली सैनिटाइजर की बाटल की कीमत 150 से 200 रुपये तक पहुंच चुकी है जबकि यह आसानी से बाजार में उपलब्ध भी नहीं हो रही। शासकीय विभागों और स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति यह है कि कर्मचारियों को हाथ साफ करने के लिये दी गई सैनिटाइजर की बाटल कुछ कर्मचारी ऑफिस से उठाकर घर ले गये हैं।*


*मंदिर से लेकर बाजार तक हुए सूने*
*भस्मार्ती में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ सुबह 6 बजे से दर्शनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, लेकिन देश भर के श्रद्धालु भ्रमण और दर्शन से परहेज कर रहे हैं। यही कारण रहा कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं का ग्राफ आधे से भी कम रह गया है। महाकाल सहित शहर के लगभग सभी प्रसिद्ध मंदिर, हरसिद्धि, मंगलनाथ, चिंतामण गणेश पर लोगों की संख्या न के बराबर हो गई है। बाजारों में भी वीरानी छाई है।*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...