इस महिला अफसर के पीछे पागल हो रही है दुनिया, लोग कह रहे हैं कैटरीना से भी है सुंदर

*आशू सिंह यादव की कलम कानपुर से।*
_________________________


*इस महिला अफसर के पीछे पागल हो रही है दुनिया, लोग कह रहे हैं कैटरीना से भी है सुंदर !*



   *भारत देश में सुंदरता की कोई कमी नहीं है। वहीं भारत से निकले हुए देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी सुंदरता की कोई कमी नहीं है। पाकिस्तान में भी एक से खूबसूरत लड़कियां मौजूद है। कुछ समय से पाकिस्तान की एक अफसर की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही है।*


*यह अफसर खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री और मॉडल से कम नहीं है। हम जिस महिला पुलिस ऑफिसर की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान के लाहौर शहर की एसपी हैं। इन महिला एसपी को पाकिस्तान में डॉक्टर अनूश मसूद चौधरी के नाम से जाना जाता है।*
*डॉक्टर अनूश मसूद चौधरी इस कदर खूबसूरत है कि खूबसूरती की वजह से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अनूश खूबसूरती की वजह से इनकी चर्चा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की जा रही है।इतना ही नहीं अनूश पढ़ाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है। एक महिला अफसर बनने से पहले अनूश डॉक्टर थी।*


*हालांकि विश्व में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं है। लेकिन जो प्राकृतिक सुंदरता भारत और भारत के पड़ोसी मुल्कों में मिलती है वह कहीं और देखने को नहीं मिलती। पाकिस्तान की इस महिला पुलिस अधिकारी के अंदर भी वही नेचुरल खूबसूरती नजर आ रही है*


Featured Post

इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारणी को किया तत्काल प्रभाव से भंग

   नई दिल्ली  अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रदे...