इस महिला अफसर के पीछे पागल हो रही है दुनिया, लोग कह रहे हैं कैटरीना से भी है सुंदर

*आशू सिंह यादव की कलम कानपुर से।*
_________________________


*इस महिला अफसर के पीछे पागल हो रही है दुनिया, लोग कह रहे हैं कैटरीना से भी है सुंदर !*



   *भारत देश में सुंदरता की कोई कमी नहीं है। वहीं भारत से निकले हुए देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी सुंदरता की कोई कमी नहीं है। पाकिस्तान में भी एक से खूबसूरत लड़कियां मौजूद है। कुछ समय से पाकिस्तान की एक अफसर की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही है।*


*यह अफसर खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री और मॉडल से कम नहीं है। हम जिस महिला पुलिस ऑफिसर की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान के लाहौर शहर की एसपी हैं। इन महिला एसपी को पाकिस्तान में डॉक्टर अनूश मसूद चौधरी के नाम से जाना जाता है।*
*डॉक्टर अनूश मसूद चौधरी इस कदर खूबसूरत है कि खूबसूरती की वजह से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अनूश खूबसूरती की वजह से इनकी चर्चा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की जा रही है।इतना ही नहीं अनूश पढ़ाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है। एक महिला अफसर बनने से पहले अनूश डॉक्टर थी।*


*हालांकि विश्व में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं है। लेकिन जो प्राकृतिक सुंदरता भारत और भारत के पड़ोसी मुल्कों में मिलती है वह कहीं और देखने को नहीं मिलती। पाकिस्तान की इस महिला पुलिस अधिकारी के अंदर भी वही नेचुरल खूबसूरती नजर आ रही है*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...