उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की कस्टोडियाल डेथ पर तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला।*

*उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की कस्टोडियाल डेथ पर तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला।*


आरोपी कुलदीप सरेंगेर समेत 7 लोग दोषी करार।


इनमें से दो यूपी पुलिस के अधिकारी है, एक SHO है दूसरा SUB INSPECTER है। 


1- कुलदीप सरेंगेर -- दोषी।


2- कामता प्रसाद, सब इंस्पेक्टर -- दोषी।


3- अशोक सिंह भदौरिया, SHO -- दोषी।


4- शैलेंद्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह -- बरी।


5- विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा -- दोषी।


6- बीरेंद्र सिंह उर्फ बउवा सिंह -- दोषी।


7- राम शरण सिंह उर्फ सोनू सिंह -- बरी।


8- शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह -- दोषी।


9- अमीर खान, कॉन्स्टेबल -- बरी।


10- जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह -- दोषी।


11- शरदवीर सिंह -- बरी।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...