हितेश चंद्र अवस्थी। बने, यूपी के। पूर्णकालिक। डीजीपी।*

*कानपुर से बड़ी खबर। आशू सिंह यादव की*
______________________
 *हितेश चंद्र अवस्थी। बने, यूपी के। पूर्णकालिक। डीजीपी।*
_______________________
*यूपी: हितेश चंद्र अवस्थी बने पूर्णकालिक डीजीपी, 31 जनवरी को संभाला था कार्यभार*
________________________
*लखनऊ*
*उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी को बुधवार को राज्य का पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हितेश चंद्र अवस्थी को पूर्णकालिक रूप से इस पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।*
*गौरतलब है कि 1985 बैच के आईपीएस अफसर अवस्थी को एक फरवरी को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने ओमप्रकाश सिंह का स्थान लिया था जो 31 जनवरी को रिटायर हुए थे। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं। अवस्थी ने 31 जनवरी को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...