*आज कुछ यादों की कसम कानपुर से।*
________________________
*कानपुर को शाहीन बाग बनाने की साजिश रचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू*
_______________________
*कानपुर को शाहीन बाग बनाने की साजिश रचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। महिलाओं को भड़का कर सड़क पर बैठाने के आरोप में पुलिस ने 35 नामजद लोगों के साथ 4 सौ लोगों पर एफआईदर्ज की है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता हाजी वसीक अहमद और उनका परिवार भी शामिल है।*
*पुलिस ने कांग्रेसी नेता हाजी वसीक और उनके परिवार को प्रदर्शनकारियों को भड़काने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसपर हाजी वसीक ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी के नाम मुकदमा दर्ज किया गया जबकि वो दो महीने से यंहा है ही नहीं। उन्होंने बताया कि मोहम्मदी अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओ को भड़काने का काम ना तो हमने किया और ना ही मेरे परिवार ने और ना ही पुलिस ने हमारे परिवार के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया है उसके खिलाफ कोर्ट में अपील कर न्याय मांगेंगे।*
*वहीं कानपुर डीआईजी अनंत देव तिवारी का कहना है कि शहर में धारा 144 लागू थी। इसके बावजूद भी शहर के पार्क में असंवैधानिक तरीके से महिलाओं का धरना चल रहा है। पुलिस और प्रशासन के द्वारा समझाने पर महिलाओं ने धरना खत्म कर दिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने भड़का कर उन्हें सड़क पर धरना देने को कहा शहर की कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की। इन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में चमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।*